अग्रवाल सभा रायपुर का इतिहास काफ़ी स्वर्णिम और पुराना है। अग्रवाल सभा की स्थापना की शुरुआत आजादी के पश्चात हि सन् 1950 में रायपुर शहर में शुरू हो गई थी | रायपुर शहर में अग्रकुल शिरोमणि श्री अग्रसेन जी महाराज की प्रथम जयंती का प्रथम बार आयोजनसन्1950 में किया गया व सन् 1963 में अग्रसेन भवन जवाहर नगर का निर्माण कार्य भी अग्रवाल सभा रायपुर द्वारा समाजहित मे व समाजोपयोग हेतु शुरू किया गया। अग्रवाल सभा के अन्तर्गत महिला मण्डल, युवा मण्डल व युवती मण्डल तीन के रूप में तीन ईकाईयां है जो कि समाज के सभी वर्गों का समायोजन करते हुए समाज के सभी वर्गो को महाराजा अग्रसेन के बताए आदर्शों के पर आगे चलने का संदेश देती है। तीनो इकाइयाँ द्वारा समय समय पर न सिर्फ अग्रवाल समाज अपितु अन्य समाजों के लिए भी विभिन्न समाज सेवी कार्य करती रहती है। वर्तमान में अग्रवाल सभा रायपुर द्वारा अग्रसेन छात्रावास अग्रसेन भवन जवाहर नगर में पिछले कई दशको से सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है। जिसमे लगभग २००से अधिक छात्र न सिर्फ छग० के विभिन्न नगरो व गांवों से रह कर शिक्षा प्राप्त कर रहे है, अपितु उडिशा व अन्य पड़ोसी राज्यों से भी यहाँ आकर अपने स्वर्णिम भविष्य का सपना पूरा कर रहे हैं। छात्रावास के अलावा अग्रवाल सभा द्वारा श्रीअग्रसेन धाम व श्री सालासर बालाजी धाम का भी संचालन सफलता पूर्वक समाजहित और समजोपयोग में किया जा रहा है।